शराब का जखीरा बरामद
यूरेशिया संवाददाता
बागपत। जनपद बागपत में शराब तस्करी का मामला लगातार सामने आ रहा है। एक बार फिर से बड़ौत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी व पुलिस टीम ने शराब का जखीरा बरामद किया है।
बड़ौत नगर के दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने एक कैंटर में भरकर ले जाई जा रही 700 पेटी हरियाणा मार्का देशी व विदेशी शराब को बरामद किया है। कैंटर चालक व परिचालक पुलिस टीम को देखते ही मौका पाकर कैंटर छोड़ फरार हो गए जबकि मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि हरियाणा से अवैध तरीके लाकर शराब यूपी, दिल्ली व अन्य प्रदेशों में सप्लाई की जाती है। यह शराब कैंटर में भरी हुई थी जिसे भूंसे के बोरों से ढका हुआ था। पकड़ी गई शराब की बाजार में लगभग 10 लाख बताई जा रही है। याद दिला दी कि दो दिन पहले ही बड़ौत कोतवाली पुलिस ने कैंटर से 400 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की थी जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई गई थी। सीओ बडौत आलोक सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और जल्द ही आरोपी भी पकड़ लिए जाएंगे।
Comments
Post a Comment