संकल्पों के साथ मनाई गाँधीजी की पुण्यतिथि
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता
बड़ौत। गुरुवार को कांग्रेसियों द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। यह कार्यक्रम शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा प्रीति तिवारी भी उपस्थित रही। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि गांधी जी की शहादत को लोग आज तक नहीं भूला पाएं हैं। गांधी सभी धर्म व मजहब को एक समान देखते थे। उन्होंने पहला आंदोलन नमक सत्याग्रह इसी बिहार की धरती से शुरू हुई थी। आज गांधी जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनका सत्य एवं अहिंसा का पाठ हम भारतीयों को याद है। प्रीति तिवारी ने कहा कि आज हम सबों को सत्य व अहिंसा की राह पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। आज भी महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की कल्पना पूरी तरह नहीं हो पाई है। कांग्रेस पार्टी सदा उनके बताए रास्ते पर चलने को कृत संकल्प है। गांधीजी का सपना था कि गांवों में बसने वाले किसान व मजदूर पूरी तरह से सुदृढ़ हों तब हमारा देश पूर्णरूपेण आजाद कहलाएगा। इस मौके पर यशवीर, सचिन देव, राकेश सौदाई, रामकुमार शर्मा, योगेश सोती आदि मौजूद रहे।
- Get link
- Other Apps