रुड़की. मवाना और दिल्ली रोड पर नहीं होगी वसूली
- केंट बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय, 12 बजे से वसूली हुई बंद
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। तमाम विरोध प्रदर्शन के बाद कैंट बोर्ड की बैठक में रुड़की.मवाना और दिल्ली रोड पर वाहन प्रवेश शुल्क वसूली का ठेका निरस्त कर दिया गया। रात 12 बजे से तीनों जगहों पर वसूली बंद कर दी गई। एक घंटे तक चली बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल सभी सदस्य और एडीएम के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया।
बतादे कि आठ दिसंबर से रुड़की.मवाना और दिल्ली रोड पर भी कैंट बोर्ड की तरफ से शुल्क वसूली शुरू की गई थी। जिससे शहर में जाम लगने लगा था। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद 12 दिसंबर 2019 को कैंट बोर्ड की आपात बैठक में तीनों जगह का ठेका निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद ठेकेदार अनिता सिंह की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस पर हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को स्टे दे दिया था। कैंट बोर्ड से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। स्टे की कॉपी मिलने के बाद ठेकेदार ने आठ जनवरी की रात 10 बजे से फिर से इन तीनों जगहों पर वसूली शुरू कर दी थी। इसके बाद से फिर शहर में जाम की समस्या गहरा गई थी। लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे। ठेकेदार अनिता सिंह ने ठेका निरस्त करने पर कोर्ट की अवमानना की चेतावनी भी दी।
Comments
Post a Comment