पुरनपुर नवादा के ग्राम प्रधान ने गरीबो को किये कम्बल वितरित
यूरेशिया संवाददाता
चाँदीनगर । सर्दी के मौसम मे पड रही कडाके की ठन्ड को देखते हुए पुरनपुर नवादा के ग्राम प्रधान ने गरीबों और बेसाहरा लोगो को 101 कम्बल वितरित किये। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा की गरीबो की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए गरीब और बेसाहरा लोगो की मदद करने से जहा भगवान खुश होते है। वही मन को शान्ति भी मिलती है। सर्दी के मौसम मे लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे पहते है। इसलिए गरीबों के बारे मे भी सोचना चाहिए और पुष्ण मे भागीदार बनना चाहिए।
Comments
Post a Comment