पुलिस उत्पीड़न से तंग आ जलकर मरने वाले युवक के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस उत्पीड़न से जलकर मरने वाले टेम्पो चालक अश्वनी लोधी के निवास पर पीड़ित परिवार से मिला तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली पीड़ित के माता पिता ने रोते रोते हिचकीयो के बीच बताया कि राजदेव पुनिया उर्फ सिंगम नाम के दरोगा ने हफ्ता नही देने पर बीच बाजार में अश्वनी लोधी की पिटाई की ओर धमकाते हुए कहा कि अगर पांच हजार रुपये सप्ताह नही दिया तो तुझे जिंदा नही छोडूंगा भरे बाजार पुलिस की पिटाई से हताश तथा धमकियो से खोफ खाकर अश्वनी ने अपने आप मे आग लगा ली परिवार जनों ने ये भी बताया घटना के विरोध में जब हजारों लोग एकत्रित हो गए तो पुलिस ने चालाकी से दिल्ली रेफर करा दिया इलाज में विलंब ओर इलाज ठीक नही होने के कारण अश्वनी लोधी की 18 जनवरी को मौत हो गयी परिवारजनों ने यह भी बताया कि पुलिस ने मृतक के शरीर को परिवार को सोपने के बजाए अपनी कस्टडी में उसका दाह संस्कार करा दिया घटना पर समाजवादी नेताओ ने बहुत अफसोस जताया तथा परिवार को भरोसा दिलाया कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी
गोपाल अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा , गुलाम मोहम्मद पूर्व विधायक, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष/चैयरमेन जिलासहकरी बैंक मेरठ, बाबर चौहान खरदौनी राष्ट्रीय सदस्य समाजवादी युवजन सभा ,सम्राट मालिक पूर्व अध्यक्ष डीएन कॉलेज महानगर अध्यक्ष छात्र सभा, सोएब अली ,अनमोल त्यागी सौरभ चावला ,मनीष कुमार आदि साथ रहे
Comments
Post a Comment