पूर्व प्रधान के पुत्र की गला दबाकर हत्या
- एक सप्ताह से लापता चल रहा था मृतक, खेत में मिला शव
- हत्या के बाद परिवार में मातम, परिजनों का रंजिश से इन्कार
सीनियर रिपोर्टर
मेरठ। भावनपुर के स्याल में पूर्व प्रधान पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक एक सप्ताह से लापता चल रहा था। मंगलवार सुबह खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने रंजिश से इंकार किया है।
भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव स्याल निवासी पूर्व प्रधान स्व. भूले के 57 वर्षीय बेटे मंगु का शव मंगलवार सुबह ग्राम के ही हरस्वरूप के ईंख के खेत में पड़ा मिला। मंगु तकरीबन एक सप्ताह पहले घर से अचानक लापता हो गया था। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर छानबीन की। वहीं व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की हत्या गला घोंटकर की गई है। सीओ सदर देहात अखिलेश भदोरिया फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने रंजिश से इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है। जिनमें दो पुत्र और पुत्री की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था।
Comments
Post a Comment