नेट समस्याओं की वजह से केंट डाकघर पासपोर्ट ऑफिस में आ रही समस्याएं
- दूर-दराज से आए लोगों को हो रही बहुत परेशानी
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। केंट स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र जीपीओ कम्पाउंड में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ है तो आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। वेरिफिकेशन के लिए दूर-दराज से आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आए लोगों का कहना है कि उन्हें वेरिफिकेशन के लिए महज 10 से 15 मिनट तक का समय दिया जाता है। इस दौरान टैक्निकल प्रोब्लम की बात कहकर टरका दिया जाता है। जिस कारण उनका आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है। यहीं नहीं सूत्रों की माने तो सप्ताह में तीन दिन डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में इंटरनेट नहीं चलता है।
बागपत से आए पंकज शर्मा ने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। पासपोर्ट सेवा केन्द्र द्वारा उन्हें वेरिफिकेशन के लिए सोमवार को आने के लिए कहा था। लेकिन इंटरनेट बंद होने के कारण उनका वेरिफिकेशन नहीं हो सका है। अब केन्द्र द्वारा उन्हें दूसरी तारीख दी जाएगी। वहीं पल्लवपुरम निवपासी विवेक, पवन व डा. आभा चन्द्रा ने बताया कि वह भी वेरिफिकेशन के लिए आए थे, लेकिन इंटरनेट न होने के कारण उनका भी वेरिफिकेशन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अपने जरूरी काम छोड़कर वह यहां पर आते है, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ रहा है। ऐसा ही समस्या न्यू प्रभात नगर निवासी संतोष देवी शर्मा व ओमकार शर्मा की रही है। उन्होंने बताया कि वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में उन्हें दोबारा अप्लाई करना पड़ता है। जिससे काफी समय की बर्बादी होती है। यहीं नहीं अगर तीन बार केन्द्र में वेरिफिकेशन नहीं हो पाता तो उन्हें गाजियाबाद जाना पड़ेगा।
इस बाबत जब डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र के प्रभारी अमित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीएसनल की तीन स्थानों से लाइन कटी हुई है, जिस कारण टेक्रिकल समस्या आ रही है। बीएसनल के अधिकारियों से वार्ता की गई है, जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment