नशीले पदार्थो व खाईबाड़ महिला दे रहे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी
- खुशहाल नगर के दर्जनों लोगों ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। खुशहाल अमन सोशल वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले दर्जनों लोगों ने गुरूवार को पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि खुशहाल नगर व इत्तेफाक नगर में दो महिला व एक व्यक्ति खुलेआम सट्टा व चर्स बेचने का कार्य करते है। जब क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। लोगों ने एसएसपी से अवैध कारोबार बंद कराने व अपनी सुरक्षा की मांग की।
सोसायटी के पदाधिकारी नन्हे सलमानीए हाजी हसनीन अल्वीए शाहिद मेवातीए हाजी इस्लामूद्दीनए मोमीन अल्वीए अब्दुल वाहिद आदि ने बताया कि खुशहाल नगर व इत्तेफाक नगर में छोटी पुत्री पप्पूए कल्लन पुत्र पप्पू और गुड्डी पत्नी अब्बास जोगी व इस्लामूद्दीन पुत्र निजामूद्दीन अवैध रूप से सट्टे व चर्स बेचने का कारोबार कर रहे है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास कियाए लेकिन वह नहीं माने। आरोप लगाया कि एक महिला धमकी दे रही है यदि पुलिस से शिकायत की तो वह झूठे मुकदमें में फंसा देंगी। क्षेत्रीय लोगों ने एसएसपी से सट्टा बंद कराने व अपनी सुरक्षा की भी मांग की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है।
Comments
Post a Comment