क्षेत्र में अवैध कालोनाइजरो के हौसले बुलंद पिलखुआ विकास प्राधिकरण से बगैर अनुमति लिए कालोनियां काटकर रातों-रात खड़ी करा रहे हैं इमारतें
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
- एचपीडीए कि बिना परमिशन चल रहा हैं , हामिद पिलोटिंग , सिमरन गार्डन पिलोटिंग , और कई अन्य जख्मों पर अवैध पिलोटिंग की जा रही है
जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में रातों रात अमीर होने को लेकर एचपीडीए से बगैर अनुमति के अवैध कालोनियों मैं रातो रात बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी करा रहे हैं अवैध कॉलोनाइजर प्रॉपर्टी डीलर इन कॉलोनियों के नजदीक से गुजर रहे नवनिर्माण हाईवे को लेकर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा सीधे साधे लोगों को चंद रूपए की जमीनों को प्लॉटिंग के रूप में करोड़ों में बेचा जा रहा है जो की राजस्व रिकॉर्ड में आज भी कृषि मैं दर्ज हैं।
जबकि इस खेल में वास्तविकता कुछ और है यदि इन कॉलोनियों की गहनता से जांच की जाए तो इन कृषि भूमियों के खसरा नंबर पर बड़ी-बड़ी प्लाटिंग में कालौनी काटकर इमारतें खड़ी कर दी गई हैं। वही सबसे बड़ी देखने योग्य बात यह है कि इन अवैध कॉलोनियों पर आज तक पिलखुआ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। कहीं पर चल रहा है किसान धर्म कांटा बिना परमिशन, सिंभावली क्षेत्र के अंदर हल्ला बोल अवैध प्लॉटिंग का खड़ी हो गई रातों-रात बिल्डिंग बिना परमिशन आखिर क्यों।
Comments
Post a Comment