किसानों का 66 लाख डकार गये विद्युत विभाग के कर्मचारी, मुकदमा दर्ज
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
हापुड़. उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय में तैनात दो कर्मचारियों द्वारा किये गये 66 लाख के गवन का मामला उजागर होने से विद्युत विभाग में हड़कम्प मच गया है जहा विद्युत विभाग के अधीशासी अभीयंता की तहरीर पर दोनो कर्मचारियों के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में आईपीसी की धारा 409 में मुकदमा पंजिकृत किया गया है।
आप को बता दे कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय में तैनात अधीशासी अभीयंता के0पी0 पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के कुछ किसानों की शिकायत थी कि उन्होने उपने विद्युत बिल 2018 में ही जमा करा दिये थे लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा उनपर कई-कई हजार के बिल भेजे गये है जो कि गलत है। किसानो की दस शिकायत पर जब विभाग की राजस्व कैस बुक 51 व ब्लू प्रिन्ट ग्रिड साफ्टवेयर सिस्टम से 1 अक्टूबर 2018 की आॅनलाईन रिपोर्ट 51 की जांच कराने पर तत्कालीन राजस्व संग्रह हैतु नियुक्त कैशियर के पद पर तैनात दो कर्मचारी प्रवीन कुमार शर्मा व संजीव कुमार शर्मा ने किसानों से 66 लाख की वसुली कर डकार गये और विभाग में मुख्य रोकडिया पर जमा नहीं कराये जिसका खुलासा किया गया
Comments
Post a Comment