जनता की छोड़िए, यहां पुलिस खुद हो रही लूट का शिकार, सिपाही के जेब से उड़ाया मोबाइल व पांच हजार रुपए
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ डिपो की रोडवेज बस में मंगलवार को चोरों ने यूपी पुलिस के सिपाही और छात्रा की जेब से लगभग पांच हजार रुपये और मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी के मामले को लेकर सिपाही व छात्रा ने बस को रोहटा थाने पर रुकवा कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पूरी तलाशी ली लेकिन चोर का पता नहीं लगा सका। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।मेरठ से बड़ौत की ओर जा रही एक रोडवेज की बस में चोरों ने यूपी पुलिस के सिपाही व एक छात्रा की जेब से दो मोबाइल व लगभग पांच हजार की नकदी उड़ा ली। मामले का पता लगने के बाद सिपाही व छात्रा ने बस को रोहटा थाने पर रुकवा लिया और जमकर हंगामा किया।
बिनौली निवासी छात्रा राधिका बदायूं के सहसवान थाने में तैनात सिपाही ओमवीर सवार थे। बाईपास से आगे चलने पर सिपाही ने जेब में मोबाइल देख तो गायब मिला।सिपाही ने मोबाइल चोरी होने पर बस को रोहटा बस स्टैंड पर रूकवा लिया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली लेकिन चोर का पता नहीं चल सका। पीड़ित सिपाही और छात्रा ने थाने में तहरीर दी है।
Comments
Post a Comment