गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान शुरू: अपर निदेशक ने इंचौली स्थित हैल्थ एंव वैलेनस सैटंर में किया श्रीगणेश
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। गैर संचारी रोग की रोकथाम के लिये गुरूवार से स्क्रीनिंग अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। रजपुरा ब्लॉक में स्थित हैल्थ एवं वैलनेस सैंटर में अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मेरठ ने किया ।
इस मौके पर डा रेनू गुप्ता अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एण्वं परिवार कल्याण ने जन सुमदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के अन्र्तगत ३० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष की डायबिटिसज हाईपरटेशन एवं तीन प्रकार के कैंसर ओरल कैंसर बे्रस्ट कैंसर व सरवाईकल कैंसर की जांच की जाएगी। सीएमओं डा राजकुमार ने न कहा हैल्थ एवं वैलनेस सैंटर के अन्र्तगत दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया गैर संचाी रोग के अंन्तर्गत बीमारियां पहले ४० से ५० साल के दौरान होती थी। लेकिन अब ३० साल या उससे पहले ही युवाओं को यह बीमारियां हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुंए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के द्वारा मेरठ समेत प्रदेश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी एनसीडी द्वारा कार्यक्रम के अन्र्तगत दी जाने वाली गतिविधियों की की जानकरी दी। डीसीपीएम हरपाल सिंह ने बताया यह अभियान जिले के २५उप के न्द्रों पीएचसी एवं २० नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के हैल्थ एंव वैलनेस सैंटरों में चलाया जाएगा। जिसमें २६१९६० महिलाओं व पुरूषों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अभियान के पहले दिन काफी संख्या में महिलाओं व पुरूषों की स्क्रीनिंग की गयी है।
Comments
Post a Comment