देवनागरी महाविद्यालय व वसुंधरा फाउंडेशन ने अध्यापिका की बरसी मनाई
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। आज देवनागरी महाविद्यालय व वसुंधरा फाउंडेशन दोनों ने मिलकर b.Ed विभाग की एक अध्यापिका जिनका की 15 जनवरी 2018 में निधन हो गया था उनकी याद में आज 1 बरस होने पर स्वर्गीय श्रीमती डिंपल दहिया की बरसी मनाई,,, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे वसुंधरा फाउंडेशन की फाउंडर व सचिव डॉ अनीता पुंडीर का कहना है कि हमें अपने साथियों को कभी नहीं भूलना चाहिए उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं साथ ही सम्मिलित रहे डॉ रश्मि शर्मा डॉक्टर ममता त्रिपाठी डॉ निधि सोलंकी अनुज सक्सेना पायल गुप्ता योगिता राठौर इत्यादि
Comments
Post a Comment