डीलर कई माह से नहीं बांट रहा राशन, हंगामा
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। किठौर क्षेत्र के महलवाला गांव में राशन न मिलने से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ हंगामा किया। आरोप है कि डीलर राशन कार्ड में एंट्री करवाने के बावजूद राशन का वितरण नहीं करता है।
ग्रामीण अरविंद कुमार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। बताया कि गांव के लोग राशन लेने पहुंचे तो डीलर नदारद मिला। जिस कारण उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिला उपभोक्ताओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। नीलमए विद्याए मनीषाए सबीनाए कविताए छोटीए कैलाशोए माया आदि का आरोप है कि राशन डीलर अरविंद मेरठ अपने आवास पर रहता है। उसने उपभोक्ताओं का बॉयोमेट्रिक मशीन एक स्थानीय युवक मुनेश को दे रखी है। जो उपभोक्ताओं को दो दिन बाद राशन वितरण किए जाने का आश्वासन देकर मशीन में एंट्री करा लेता हैए जबकि एंट्री के बावजूद राशन वितरण नहीं किया जाता। आरोप है कि पिछले कई माह से डीलर ने राशन वितरण नहीं किया है। सैकड़ों उपभोक्ता राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंचे तो राशन डीलर वहां मौजूद नहीं था। दुकान पर मौजूद मुनेश महिलाओं का आक्रोश देख भाग खड़ा हुआ। उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार ने गरीब लोगों को सस्ते दामों में राशन उपलब्ध कराने के लिए इन दुकानों को आवंटित किया लेकिन राशन डीलरों में मनमानी के चलते गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment