अवैध शराब के साथ दो शराब तश्कर दबोचे
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। जानी थाना पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सुचना पर बाफर मार्ग पर दो आरोपी को शराब के साथ दबोच लिया जहाँ उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई जहाँ आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया है।
जानी पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बाफर मार्ग पर शराब माफिया शराब लेकर जा रहे हैं। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों से हरियाणा मार्का के 98.98 पव्वे बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में पवन और योगेश निवासी बाफर है। दोनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बाफरए सिवालखासए रसूलपुर धौलड़ी आदि गांवों में पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम अवैध शराब का धंधा चल रहा है।
Comments
Post a Comment