आमद दर्ज कराने से इनकार करने पर इंस्पेक्टर से भिड़े दरोगा
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी थाने में गुरुवार रात इंस्पेक्टर और दरोगा आपस में भिड़ गए। दोनों में तीखी नोकझोंक और गाली-गलौज हुई। हाथापाई की नौबत आ गई। इस मामले में दरोगा के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा सतीश गंगवार का ब्रह्मपुरी थाने ट्रांसफर हुआ था। पुलिस लाइन से रिलीव होने के बाद वे थाने में आमद दर्ज कराने पहुंचे तो आरोप है कि मुंशी ने इंस्पेक्टर रघुराज सिंह के निर्देश पर आमद दर्ज करने से इनकार कर दिया। दरोगा ने इंस्पेक्टर से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कह दिया कि वह उन्हें थाने में रखना नहीं चाहते। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई। जिस पर थाने में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर ने साफ कह दिया कि वे दरोगा को यहां नहीं रखेंगे। बाद में इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी ने दरोगा के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी। इस मामले की एसएसपी ने जांच कराने की बात कही है।
Comments
Post a Comment