विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

रोडवेज के सामने एक होटल में मुंह पर दुपट्टा बांधकर प्रवेश करती युवती, यह वह होटल है जिसमें कई बार पुलिस का छापा पड़ चुका है और होटल मालिक जेल भी जा चुका है
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ आये दिन होटल में छापेमारी के बाद बदनाम हुए होटल संचालको ने अब आने वाले युवक युवतियों के लिए अय्याशी के साथ साथ उनके खाने पीने की भी व्यवस्था कर दी है रोडवेज के सामने बने होटलो और गढ़ रोड के सामने बने होटल संचालको ने अब होटल में कमरा लेने आये युवक युवतियों के लिए दिखावे के लिए रेस्टोरेंट की सेवा भी शुरू कर दी जिससे आने वाली युवतिया युवक के साथ पहले रेस्टोरेंट में बैठ जाती है और फिर रूम में आराम से चली जाती है बताते चले ये वही रोडवेज के सामने बना होटल है जिसका संचालक कई बार जेल जा चुका है लेकिन बाहर आने के बाद फिर से वही काम चित्र में लड़की मुंह पर कपडा बांध कर रेस्टोरेंट में जाती साफ नजर आ रही है इतना ही नहीं पुलिस की नाक के निचे ये काम होता है लेकिन उन्हें तो अपनी कमाई से मतलब है चाहे वहा कुछ भी हो।