प्रदेश के पर्यावरण व जलमंत्री ने किया शिक्षिका डा.सुमन को सम्मानित

मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के विरुद्ध एस डी पी आई की प्रेस वार्ता
मेरठ (यूरेशिया संवाददाता) - मेरठ पुलिस द्वारा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया SDPI के कार्यालय पर अवैधानिक कार्यवाही, लूट उत्पात एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के सम्बन्ध में आज दिनांक 18 दिसम्बर को 2 बजे दिन मे पार्टी के प्रदेश कार्यालय म. न. 591 सेक्टर 13 शास्त्री नगर मेरठ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसे सम्बोधित करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (SDPI) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा निजामुद्दीन खान ने कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इण्डिया अन्याय अत्याचार दमन शोषण गैरबराबरी और नफरत को समाप्त कर समता स्वतन्त्रता बन्धुत्व न्याय स्नेह और भाईचारा पर आधारित एक कल्याणी राष्ट्र के निर्माण के लिए संघर्षरत राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली राजनैतिक पार्टी है जिसका उत्तर प्रदेश राज्य इकाई का कार्यालय 591/13 शास्त्रीनगर, थाना नौचन्दी मेरठ में है जहां से पूरे प्रदेश में पार्टी की गतिविधियां चलाई जाती है। सोशल डेमोकेटिक पार्टी आफ इण्डिया केन्द और प्रदेश सरकार के अन्याय, अत्याचारी, दमनकारी तथा जन विरोधी नीतियों के विरुध विरोध प्रकट करती रहती है तथा इसके विरुद प्रखर आवाज उठाती है। जिसके कारण केन्द्र और प्रदेश सरकार के शह पर प्रशासन द्वारा SDPI के कार्याकर्ताओं एव नेताओं को भयभीत तथा अनका उत्पीड़न किया जाता रहता है। इसी क्रम मे थाना नौचन्दी की पुलिस द्वारा जुलाई 2019 में पार्टी प्रदेश कार्यालय से जबरदस्ती कम्प्यूटर, सदस्यता रसीद व अन्य सामग्री ले जाया गया था उन्हों ने बताया कि दिनांक 16.12.2019 को एक बार फिर दोपहर लगभग 1 बजे एस.पी.सिटी मेरठ अखिलेष नारायण सिंह व थाना अघ्यक्ष नौचन्दी तपेष्वर भारी बल के साथ पार्टी कार्यालय पर आये और जमकर लूटपाट एवम उत्पात किया । कार्यलय के सदस्यता फार्म, रसीद बुक, सदस्यता अभियान के पोस्टर व हैण्डबिल, कार्यालय के अभिलेख, फाईले, सी.सी.टी.वी की हार्डडिस्क तथा अन्य साम्रगी उठा कर ले गये तथा कार्यालय के कर्मचारी अब्दूल मुईद हाश्मी व पार्टी कार्यकर्ता फिरोज रहमान को डरा धमका कर साथ ले गये तथ उन्हें लगभग 28 घण्टा तक अवैध हिरासत में रखकर प्रताणित किया पार्टी के नेताओं के मागने पर भी प्रदेश कार्यालय का सामान नहीं लौटाया कल शाम को चौकी इंचार्ज एक बार फिर कई पुलिस वालों के साथ आये और पार्टी द्वारा प्रकाशित अधिवक्ता शरफुद्दीन अहमद की लिखित किताब अयोध्या राजनैतिक शतरंज का मौहरा जिसकी प्रस्तावना उच्चतम न्यायालय के पूर्वा न्यायधीश तथा बार कौसिल आफ इण्डिया के पूर्व चैयरमेन जस्टिस पी.बी. सावत ने लिखा है की 83 कापीयां जबरन उठा ले गये। एक राजनैतिक पार्टी होने के नाते पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन के अपराधिक एव उत्पीड़ात्मक वर्ताव की हम घोर निन्दा करते है सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (SDPI ) उत्तर प्रदेश के महासचिव फरमान अली ने पत्रकारों को बनाया कि इसके विरुद्ध हमने माननीय चीफ जस्टिस महोदय उच्च न्यायाल इलाहाबाद, मुख्य सचिव उ.प्र. सरकार, पुलिस महानिदेषक उ.प्र. आई.जी. मेरठ जोन को ईमेल के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक मेरठ को भी घटना से अवगत कराया है तथा SDPI प्रदेश महा सचिव फरमान अली दवारा इसके विरुद न्यायालय मे मुकदमा कायम करने की अर्जी भी दी गई है । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इण्डिया अपने साथ हो रहे। शासन प्रशासन के द्रव्र्यवहार और अपने कार्यकर्ताओ के उत्पीडन को किसी भी दशा मे बर्दाश्त नही करेगी। इसके विरुद हम लोकतात्रिक तरीके से जन आन्दोलन भी चलाएगे तथा योगी और मोदी सरकार को जनता की अदालत खडा करेगें जिसकी रूपरेखा बाद मे तय की जाएगी । प्रेस कान्फ्रेंस को प्रदेश कोषाध्यक्ष मौलाना कमर मजाहिरी, मेरठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद राशिद व जिला उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन परवाना ने भी संबोधित किया।