आपसी कहासुनी में किठौर में एक को गोली मारी है
यूरेशिया संवाददाता
ब्किठौर (मेरठ) आज शाम लगभग 5 बजे क़स्बा-किठौर के मोहोल्ला-जलालुद्दीनपूरा के क़बरिस्तान में तारिक पुत्र मतलूब गौड़(पूर्व चेयरमेन) और शहज़ाद पुत्र मरगूब ने आपसी कहासुनी में परवेज़ पुत्र आसमोहम्मद को पिस्टल से गोली मार दी.
परवेज़ को रीड की हड्डी में गोली लगने से हालत गम्भीर है, मेरठ के पारस अस्पताल में भर्ती. पीड़ित परवेज़ के घर में रोवा-पिटा पड़ रहा है.
Comments
Post a Comment